दक्षिण भारत के एक वीरान गाँव विचित्रपुर में एक मेयप्पन नामक बच्चे का कुत्ता खो जाता है। कोई उसकी इस बात का विश्वास नहीं करता कि उसके कुत्ते "परशु" का शिकार एक दानव कर रहा है...इसलिए वो खुद ही अपने कुत्ते को तलाशने निकल पड़ता है। पर विचित्रपुर इसके अलावा भी कई रहस्यों को अपने भीतर समेटे हुए है। अपहरणकर्ता, मानव-बलियाँ, रहस्यमयी पंडितों और शैतान तांत्रिकों से भरे इस गाँव में क्या मेयप्पन अपनी समस्या को सुलझा--
रुकिए, ये तो आधिरा-मोही की कॉमिक है ना? तो उनका जिक्र सारांश में क्यों नहीं? कहीं ये दोनों अपनी खुद की ही कॉमिक में गेस्ट स्टार्स तो नहीं?