बिल्ली रूककर उसकी ओर देखने लगी। क्लोज़अप में बिल्ली की आँखें और उस व्यक्ति का बिल्ली की ओर बढ़ता हाथ दिखाया गया। हाथ बिल्ली के निकट पहुंच गया और उससे टच हो गया। एक तेज़ चमक हुई। लोग ला श के इर्द-गिर्द एकत्र हो गए। अब वह किसी पार्क में घुस रही थी। चिल्ड्रन पार्क में खेल रहे बच्चों ने उस सुन्दर बिल्ली को देख कर शोर मचाया। एक बच्चे ने बिल्ली को गोद में उठाना चाहा, एक शोला चमका, बिजली गिरने जैसी कड़क सुनाई दी। बच्चा नीचे गिर गया। उसकी माँ लपक कर बच्चे के निकट पहुंची। बच्चे को छूते ही उसके मुहं से च़ीख निकली, एक चमक हुई, बिजली कड़की और वह भी ढेर हो गई। फिर ये सिलसिला चल निकला। जो भी उनकी लाश को छूता, " इलैक्ट्रिक प्लैग " का शिकार बन जाता। लाशों का ढेर लग गया वहां............ अपने फ़ैंस की मांग पूरी करते हुए श्री अंसार अख़्तर जी ने यह उपन्यास लिखा है। जिसे आप के लिए लेकर आए हैं ” प्रिंस पब्लिकेशन्स “ एक तेज़ रफ्तार थ्रिलर ......
मैंटल मसीहा